SIR DARD KAISE THIK KARE
हमे सर दर्द क्यों होता है ? | Reason of headache
यह अक्सर 8 ही कारण होता है
- शरीर या मन में जब थकावट महसूस होती है
- अक्सर जब हम तनाव में रहते है
- सिर में जब रक्त का प्रवाह कम हो जाता है
- आहार का असंतुलित होने पर
- नींद न पूरा होने पर
- शोर शराबा होने पर
- जरुरत से ज्याद सोचने पर
- मोबाइल या टीवी पर ज्यादा समय बिताने पर
सर दर्द को ठीक कैसे करे ( sar dard ke gharelu nuskha )
- एक गर्म दूध के गिलास में थोडा केसर और एक चुटकी हल्दी मिलकर पि लीजिये | इसका असर 10 मिनट के अन्दर ही सुरु हो जायगा |
- तुलसी के पत्ते लो गरम पानी में 10 मिनट तक उबाल कर पि जाये |
- लॉन्ग और नमक का पेस्ट बना ले और फिर इस पेस्ट को दूध में मिलकर पिए |
ये घरलू उपाय करने के बाद आपका सिर दर्द 5 मिनट में ठीक हो जायगा | आप अपना अनुभव निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में हमारे साथ जरूर शेयर करे | ये सारे विधि अपनाने के बाद आपका पुराना सर दर्द का भी इलाज हो जायेगा , अगर आपको सर दर्द के साथ आखोँ में दर्द का भी इलाज हो जाये गा |
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ whatsapp पर जरूर शेयर करे , ताकि वह भी जररूत पड़ने पर इसका लाभ उठा सके |
यह भी पढ़े >> पेट दर्द कैसे ठीक करे
धन्यवाद्
some other post to read
0 Comments